बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के 15 राजकीय विद्यालयों में बिजली कनेक्शन करवाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। ऊर्जा निगम को 37.72 लाख रूपए की राशि दे दी गई है। जल्द ही स्कूलों में विद्युत कनेक्शन का काम शुरू होगा।
आपको बता दें कि जिले में 50 राजकीय विद्यालय संचालित है। विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन न होने से गर्मियों के दिनों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि 15 राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराने के लिए विभाग की एक प्रस्ताव बनाकर राशि की मांग की गई थी। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। तथा ऊर्जा निगम को राशि भी उपलब्ध की जा चुकी है। जल्द ही विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का कार्य शुरू किया जाएगा।
37.72 लाख रुपए की लागत से 15 विद्यालयों में होगा बिजली कनेक्शन
RELATED ARTICLES