बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। धमेड़ा अड्डा, नयी बस्ती नया गांव निवासी आसिफ के घर को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया। इस दौरान घर में रखी नकदी व सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मामला बीती रात का है जब धमेड़ा अड्डा, नयी बस्ती नया गांव निवासी आसिफ अपनी ससुराल में इंतकाल में शामिल होने गए थे। इसी बीच चोर मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गए और सोने के आभूषण तथा 35 हजार रूपए नकद चोरी कर लिए। चोरी किया गया सामान दो लाख रूपए से अधिक का बताया जा रहा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर घर से जाने लगे तो पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे ने उन्हें अपनी आंखों में कैद कर लिया जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर नीची नजर करके पीड़ित के घर से जाते हुए दिख रहे है। थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुलंदशहर: ससुराल में हुए इंतकाल में शामिल होने गए युवक के घर चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES