बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जिले के 15 परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे मील शेड बनेंगे। यह सभी स्कूल 500 से अधिक छात्र संख्या वाले चिन्हित किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि चिन्हित 15 परिषदीय स्कूलों में साइकिल स्टैंड, लर्निंग बाई डुईग लैब, स्टाफ रूम व पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। चयनित स्कूलों में जूनियर हाईस्कूल स्यान, जूनियर हाईस्कूल नरौरा, कंपोजिट विद्यालय औरंगाबाद, जूनियर हाईस्कूल भंवरा गुलावठी, जूनियर हाईस्कूल आसिफबाद चंदपुरा, जूनियर हाईस्कूल चिंडावक, जूनियर हाईस्कूल मिठ्ठेपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सरावा दादूपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्लामाबाद, प्राथमिक स्कूल सलेमपुर कायस्थ, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलबेगमपुर व जूनियर हाई स्कूल अगौरा शामिल है।
15 परिषदीय स्कूलों में बनेंगे मिड-डे मील शेड
RELATED ARTICLES