बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक क्रेटा गाड़ी व मोबाइल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान असफाक पुत्र अनीस निवासी नौशेरा कालौनी थाना सिविल लाईन्स जनपद देवास मध्यप्रदेश, हमजा पुत्र साजित निवासी रशीदनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ तथा शाहिद उर्फ भूरा पुत्र नवाब उर्फ बाबू निवासी पुरवना अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना कोतवाली देहाती की पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर कुडवल बम्बे के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर बरामद गाडी को 29 जून 2025 को साऊथ दिल्ली से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन दिल्ली पर मुअर्स- 017852/25 धारा 305 (बी) बीएनएस पंजीकृत है। आरोपी शाहिद उर्फ भूरा पर जनपद मेरठ, दिल्ली व बुलंदशहर में छह मुकदमे दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-472/25 धारा 338,318(4),317(4),317(5), 3(5) बी बीएनएस पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
बुलंदशहर: चोरी की क्रेटा समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES