बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव सैकड़ा पीर स्थित बिना पंजीकरण के चल रहे फास्टर हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर व ओपीडी को शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। सील की इस कार्यवाही के बाद आसपास बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों में हड़कंप मचा हुआ है। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में भेजा गया। आपको बता दें कि गांव सैकड़ा पीर स्थित फास्टर हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के पिछले काफी समय से संचालित हो रहा था। तीन दिन पूर्व विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सील कर संचालक को नोटिस जारी किया गया था। संचालक पंजीकरण संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर सका। गुलावठी सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन मावी ने बताया कि उच्च अफसरों के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल के मरीज भर्ती मिले जिन्हें दूसरे अस्पताल में भिजवाए तथा फास्टर हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर और ओपीडी भवन को सील किया गया। सील की इस कार्यवाही के बाद फास्टर हॉस्पिटल के संचालक को सील न हटाने के निर्देश दिए।
गुलावठी: बिना पंजीकरण चल रहे फास्टर हॉस्पिटल सील
RELATED ARTICLES