बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के विकासखंड ऊंचागांव में स्कूल मर्जर को लेकर विवाद हो गया इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों को ही बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने शिक्षकों से पठन-पाठन की सामग्री भी छीन ली। आपको बता दें कि गांव शकरपुर के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को जब शिक्षक गांव चठेरा के स्कूल ले जा रहे थे तब अभिभावकों ने विरोध करते हुए शिक्षकों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में पहले से स्कूल हैं तो मर्जर की आवश्यकता नहीं है। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जनपद में 1862 सरकारी विद्यालय हैं इनमें से 509 स्कूलों में 50 से कम छात्र हैं। शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों को मॉडर्न स्कूल में बदल रहा है। मर्जर की प्रक्रिया छात्रों को बेहतर संसाधन और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के 145 विद्यालय अब तक मर्जर हो चुके हैं।
बुलंदशहर: ग्रामीणों ने दो शिक्षकों को बनाया बंधक
RELATED ARTICLES