बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बिजलीघर में तैनात कर्मचारियों का बीयर पीते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बीयर पीता हुआ दिख रहा है। इसी दौरान साथ बैठे एक कर्मचारी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में दिख रही मशीन से पता चल रहा है कि किसी बिजलीघर पर बैठकर बीयर पी जा रही है। जानकारी के अनुसार, नगरीय खंड के एक बिजली घर पर तैनात कर्मचारी बियर पी रहे हैं। अधीक्षण अभियंता से शिशिर कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।