बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): अवैध कॉलोनी वह अवैध भवनों पर बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर लगातार चल रहा है। अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा गांव भमरा में हाजी शाहिद और बाबा बिजेंद्र की चार बीघा में बनी अवैध कॉलोनी को गिराया गया। इसी गांव में एक किसान नेता के पांच बीघा में किए गए अवैध निर्माण को भी हटाया गया। मेरठ रोड स्थित बराल में अविरग शर्मा द्वारा 10 बीघा में बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। गांव मीठापुर में फकरुद्दीन की 8 बीघा में बनी कॉलोनी और 11 अवैध दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। सचिव ज्योत्सना यादव की निगरानी में कार्यवाही की गई। प्राधिकरण ने जनता से अपील की कि अनाधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें।