बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बुलंदशहर जिले के 69 गांवों में विकास कार्यों के लिए सर्वे पूरा हो चुका है। सर्वे पूरा होने के बाद शासन से राशि की मांग की जा रही है। एक गांव में विकास कार्यों पर 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जल्द ही राशि मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना में उन गांवों को शामिल करने का प्रावधान है जहां 50 से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या निवास करती है। 69 गांवों में विकास कार्य के लिए सर्वे पूरा हो चुका है। हर एक गांव पर 20 लाख रुपए खर्च होंगे। इस राशि से गांव में पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें, आवास और विद्युत व्यवस्था आदि विकास कार्य शामिल हैं।
69 गांवों में हुआ सर्वे पूरा, राशि मिलने के बाद होगा विकास कार्य शुरू
RELATED ARTICLES