बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिवाई क्षेत्र के गांव दोगवां निवासी 70 वर्षीय नेत्रपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि नेत्रपाल ने गुरुवार की सुबह करनवास रोड पर स्थित डॉक्टर विमल के अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया। इंजेक्शन लगवाने के बाद नेत्रपाल की तबीयत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगे। इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से यह मौत हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।
70 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, गलत उपचार का लगाया आरोप
RELATED ARTICLES