बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुक्रवार और शनिवार को आयोजित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 377 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में निर्धारित केंद्रों पर संपन्न होंगी। डीआईओएस ने बताया कि भौतिक विज्ञान एवं भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में कराई जाएगी, जबकि गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार से, 377 छात्र होंगे शामिल
RELATED ARTICLES