बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की अंतर्राज्यीय लुटेरे के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ जिसके कब्जे से पुलिस को लूटी हुई एक चैन, अवैध असलहा, कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलमान पुत्र याकूब निवासी शालीमार गार्डन आयशा मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम शनिवार की देर रात सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी तभी बाइक पर 01 संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर सिकन्द्राबाद की तरफ भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर देवली बंबे के पास घेराबंदी की गयी तो अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश सलमान गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है जिसके द्वारा मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलन्दशहर जनपद में दर्जनों लूट एवं चोरी की घटनाएं कारित की गयी है तथा जिसके द्वारा 05 जुलाई 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत चैन लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना गुलावठी पर मुअर्स-280/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। आरोपी सलमान पर जनपद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर समेत 70 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं 289/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 अधि() पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
अंतर्राज्यीय लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई चैन व बाइक समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES