बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय छबीला में बिजली चोरी को लेकर सोमवार की देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन को हिरासत में ले लिया इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
आपको बता दें कि मामला सोमवार की देर रात का है जब एक पक्ष बिजली चोरी के लिए कटिया डाली। इससे दूसरे समुदाय के घरों की बिजली गुल हो गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी कूद पड़ी और जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एएसपी ऋजुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के हिरासत में लिए तीनों लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटिया डालने से पड़ोसी की बिजली गुल होने पर जमकर चले लात-घुसें, तीन हिरासत में
RELATED ARTICLES