बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव सवारली में रविवार की रात घर के ऊपर से गुजर रही एलटी लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में आकर एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़िता रज्जो देवी की भैंस रोज की तरह अपने घेर में बंधी हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। जैसे ही तार गिरा, करंट लगते ही भैंस तड़पने लगी और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। परिजन व ग्रामीणों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्रवाई की।
बिजली का तार गिरने से हुई भैंस की मौत
RELATED ARTICLES