बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी एक युवक गत सात जुलाई से लापता है। परिजनों ने युवक को काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई।
परिजनों का कहना है कि वह सात जुलाई को हरिद्वार से कावड़ लाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद जा रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक दीपक कश्यप फोटोग्राफर का काम करता है। परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदा की दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खांगला। युवक दीपक कश्यप सीसीटीवी में अंतिम बार भूड़ चौराहे पर नजर आया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
हरिद्वार से कावड़ लाने की बात कहकर निकला युवक हुआ लापता
RELATED ARTICLES