प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत, डॉक्टर व स्टाफ फरार
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर के थाना छतारी कस्बा में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाने से कमलेश देवी 28 वर्षीय पत्नी कन्हैया लोधी निवासी बृजगढी गांव की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के दो बच्चें है।
मृतका कमलेश के पति कन्हैया लोधी ने बताया कि गांव की ही एक आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी उनकी पत्नी कमलेश को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट नर्सिंग होम ले गई। जहां पीड़ित से नर्सिंग होम में प्रसव के लिए 18 हजार रुपए का शुल्क मांगा। तो परिवार ने पहले 5 हजार रुपए जमा कराए और बाकी बची धनराशि घर से लाकर दी।
मृतका के पति ने बताया कि डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मृतका की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। मृतका की मौत के बाद नर्सिंग होम का स्टाफ व डॉक्टर मौके से फरार हो गए। मृतका की मौत पर परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।
वहीं परिजनों ने आशा कार्यकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मृतका का शव पीएम के लिए बुलंदशहर भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत, डॉक्टर व स्टाफ फरार
RELATED ARTICLES