बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में ऊर्जा निगम ने मेगा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर सोमवार यानी आज और मंगलवार को भी लगेगा। इस शिविर में ऊर्जा निगम के उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
आपको बता दें कि 17 से 19 तक आयोजित शिविर में कुल 827 उपभोक्ताओं ने 1.29 करोड रुपए का बिल जमा कराया, जबकि एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने अन्य समस्याओं के लिए आवेदन किया। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का मेगा कैंप में निस्तारण किया जाएगा। यह कैंप दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। भारी संख्या में उपभोक्ता मेगा शिविर का लुफ्त उठाएं।
बुलंदशहर: ऊर्जा निगम का मेगा शिविर कैंप आज व कल
RELATED ARTICLES