बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर में तहसीलदार गौरव कुमार बिश्नोई ने बताया कि मछुआरा समुदाय/अनुसूचित जाति के मत्स्य पालन पट्टा के लिए 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। शिकारपुर तहसील के गांव तुर्कीपुरा वास, नगला दलपतपुर, खलसिया, सरावा, वाद, मुकेरा, लालगढ़ी, बैरम नगर, अहमदवास, धौरऊ, सरभन्ना, भटोला, मोड़ी, बहुलपुर अब्दुल्लापुर हुलासन और कमोंना में तालाब के पट्टे दिए जाएंगे। इसी तरह गांव वान, सुरजावली, कस्बा डड्डू, नगलिया, रसूलपुर कनैनी वेदरामपुर, आंचरू खुर्द, मुस्तफाबाद डडुवा समनपुर, मोहम्मदपुर गिनोरी, भैंसरौले नासिरपुर, शिवनगर उर्फ दूसरी, याकूवपुर, कोदुपुरा, नगला नाऊ व रानऊ रहमअलीपुर में मत्स्य पालन के लिए तालाब पट्टे पर दिए जाएंगे।
मत्स्य पालन पट्टा के लिए 29 तक करें आवेदन
RELATED ARTICLES