बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवराला में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। मार पिटाई में पीड़ित की बेटी के दाहिने हाथ व आंख के पास चोट आई है तथा पीड़ित की पत्नी के साथ दबंगों ने अभद्रता की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि पीड़ित सत्येंद्र कुमार राघव ने तहरीर देते हुए बताया कि 17 मई की शाम करीब छह बजे वह घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले भानप्रकाश, शिवम, रेशमपाल व हिमांशु मैं उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई उनकी बेटी चंचल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इतना ही नहीं उनकी पत्नी और बेटी के साथ अभद्रता भी की। मारपीट में चंचल के दाहिने हाथ और आंख के पास चोट आई है। सीओ मधु कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, बेटी व पत्नी से अभद्रता
RELATED ARTICLES