बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा बुधवार को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र, आई कार्ड, भर्ती विज्ञापन, सरकारी विभाग टोपी, बेल्ट आदि बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज यादव पुत्र घीसन यादव निवासी बिचऊपुर मरहा थाना कम्पीरगंज जनपद गोरखपुर (वर्तमान पता F-ब्लाक मकान नं0 333/335 (ख) सरीपुरा आलम नगर थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ), सत्येश कुमार उर्फ सतीश पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी प्रभात नगर सामने थाना गांधी पार्क धनीपुर मंडी जीटी रोड जिला अलीगढ़ तथा हिमांशू बौद्ध पुत्र विजय बौद्ध निवासी 539 (ख)/878 छोटी जुगौली थाना गोमतीनगर लखनऊ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना पहासू व स्वाट टीम देहात द्वारा एक अभिसुचना पर गांव कसूमी मोड से नौकरी लगवाने के नाम पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त नीरज यादव उनका मुखिया है। जसे वे एसटीएफ में अधिकारी बताते हैं अभियुक्त सत्येश कुमार उर्फ सतीश बेरोजगार युवको को सरकारी नौकरी लगवाने का लालच देकर हमारे पास लेकर आता है तथा यही अपने खाते में व नगद पैसों का लेन-देन करता है फिर हम तीनों अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनको असल के रुप में उन युवको के पास भेज देते हैं और कई लड़कों को तो हम उस विभाग में भेज भी देते थे तथा जो भी रुपया लड़कों से मिलता है उसे हम बराबर-बराबर आपस में बांट लेते हैं। हमारा एक अन्य साथी डीआरएम आफिस रेलवे लखनऊ में ड्राइवर है, जिसे यूपीआई के माध्यम से अभियुक्त सत्येश कुमार उर्फ सतीश द्वारा उसके हिस्से के 3 लाख 50 हजार रुपये भेजे गये थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पहासु पर मुअसं- 231/25 धारा 318(4)/ 336(3)/340(2)/127(4)/351(2)/338/3(5) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, भेजा जेल
RELATED ARTICLES