बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर पुलिस पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि वह अपने घर से एक बैग में 8,50,000/- रुपए गांव चकबीरमपुर तनाजा के लिए निकला था। बैग फटने के कारण रास्ते में रुपए कही गिर गये हैं। इस सूचना पर थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर रुपए को खोजकर व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। रुपए बरामद करने पर व्यक्ति व जनता के लोगों ने जहांगीरपुर पुलिस का आभार जताया।
एक व्यक्ति के रास्ते में गिरे 8,50,000/- रुपए पुलिस ने खोजकर कराए वापस
RELATED ARTICLES