बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और तत्पश्चात पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शाखाओं की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के संधारण, साफ-सफाई, अनुशासन और संसाधनों की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की दक्षता और अनुशासन ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूती प्रदान करता है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जवानों का मनोबल भी बढ़ाया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
एसएसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
RELATED ARTICLES