बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो गया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे तक एलाइमेंट तक 830 पिलर लगेंगे। एलाइमेंट के पिलर लगाने के बाद जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह स्याना तहसील के लाडपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के 44वें किलोमीटर से यमुना एक्सप्रेस-वे के 30वें किलोमीटर तक बनेगा जिससे क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी।
एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि यूपीडा एक हजार से अधिक पिलर लगा कर जमीन चिन्हांकन करने का काम तेजी से कर रहा है। पिलर लगने का काम पूरा होने के बाद जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बुलंदशहर: लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू, जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी
RELATED ARTICLES