बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बिजनौर जिले के फुलसंदा में आश्रम के पीछे 19 जुलाई को खेत में एक शव मिला जिसकी पहचान हरीश कुमार पुत्र हरनंद सिंह निवासी गांव विशाल नगर भूड़ थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने बताया कि हरीश 15 जुलाई को कावड़ लेने हरिद्वार गया था। जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो वह युवक को तलाशते हुए गुरुवार शाम फुलसंदा आश्रम पहुंचे थे जहां उन्हें मृतक का फोटो दिखाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान की। पुलिस का कहना है कि परिजन हरीश की अस्थियां अपने साथ ले गए।
बिजनौर जिले के फुलसंदा से मिला कावड़ लेने गए बुलंदशहर निवासी का शव
RELATED ARTICLES