बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक चार अगस्त को बुलंदशहर का दौरा करेंगे। उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यक्रम की एक रुपरेखा साझा करते हुए जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि उपमुख्यमंत्री का सबसे पहले दिल्ली रोड स्थित अभिनंदन वाटर पार्क पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री राणा हॉस्पिटल की नई शाखा का उद्धाटन करेंगे। फिर मोहन कुटी स्थित वृद्ध आश्रम में भारत माता के मंदिर का उद्धाटन करेंगे। उसके बाद वे विभागीय बैठक करेंगे और अंत में भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दूल्हेरा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
4 अगस्त को उपमुख्यमंत्री का बुलंदशहर दौरा, भाजपाईयों ने की बैठक
RELATED ARTICLES