बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मरगूबपुर में शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार संदिग्ध युवकों को धर दबोचा जिसके बाद ग्रामीणों ने चारों युवकों को जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, गांव मरगूबपुर में स्थित आम के बाग में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों के साथ देखे गए। ग्रामीणों को आता देख युवक भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ किए जाने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसी से नाराज़ होकर भीड़ ने चारों की जमकर पिटाई कर दी। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, मामले में पत्ते तोड़ने गए युवक की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चोरी के शक में ग्रामीणों ने चार युवकों को पीटा, मामले में मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES