बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और वीडियो पति के भतीजे को भेजा। वीडियो देख भतीजे के होश उड़ गए। उसकी शादी से पहले एक युवक उसका पीछा करता था। एक दिन युवक उसे बहला-फुसलाकर ट्यूबवेल के कमरे में ले गया और वहां युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि सोनू ने 25 जुलाई को महिला का अश्लील वीडियो उसके पति के भतीजे को भेजा। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि आरोपी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने ससुराल को महिला का भेजा अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES