बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव गांगरौल में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने घेर में खड़े ट्रैक्टरों में आग लगा दी जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गांव निवासी राजू भाटी का आरोप है कि उनका रेलवे लाइन के दूसरी ओर जंगल में घेर स्थित है, जहां यह ट्रैक्टर खड़े थे। आग लगने से दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।
अज्ञात बदमाशों ने दो ट्रैक्टरों को लगाई आग, लाखों का नुकसान
RELATED ARTICLES