बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र में एनएच-34 हाईवे पर गांव धरपा कट के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा 26 वर्षीय युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैं।
आपको बता दें कि गांव नेहरुपुर निवासी राहुल ने बताया कि उनका बेटा अवलोक दिल्ली में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता हैं। उसी के साथ पहासू के नगला फतिहाबाद गांव निवासी उनके साले कुवंरपाल का बेटा महारत्न भी नौकरी करता था। शुक्रवार की रात को दोनों ममेरे और फुफेरा भाई एक स्कूटी से दिल्ली से घर लौट रहे थे जैसे ही वह गांव धरपा कट पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया तथा परिजनों को मामले से अवगत कराया। थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई व दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, एक की मौत व एक घायल
RELATED ARTICLES