Monday, August 11, 2025
HomeFeaturedKHANPUR NEWS || खानपुर खबरबुलंदशहर में दबंगों का कहर: लाठी-डंडे व फरसे से परिवार पर हमला,...

बुलंदशहर में दबंगों का कहर: लाठी-डंडे व फरसे से परिवार पर हमला, सीसीटीवी तोड़े, एक की हालत नाजुक


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव लडाना में दबंगों ने दबंगई की सारी हदें पार कर दी। लाठी-डंडे और फरसे से लैस दबंगों ने एक परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। मारपिटाई में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दबंगों की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है।
आपको बता दें कि मामला रविवार की शाम का है जब पीड़ित का ताऊ का बेटा अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में दबंगों ने बाइक रोककर गाली-गलौच करते हुए दंपति के साथ अभद्र व्यवहार किया। वहां खड़े कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें घर भेज दिया। पीड़ित मोहित शर्मा का आरोप है कि जैसे उनके ताऊ का बेटा घर पहुंचा। घर पहुंचकर उसने बाइक खड़ी नहीं करी थी तभी दबंगों ने पीछे से आकर डंडे से पीठ पर वार कर दिया। युवक द्वारा शोर मचाने पर घर के सभी लोग बीच बचाव के लिए आए। तभी दबंग हाथों में लाठी-डंडे तथा फरसा से लैस होकर जबरन घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में बुलंदशहर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दबंगों ने घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। दबंगों की इस गुंडागर्दी से पूरा परिवार भय के माहौल में सांस ले रहा है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments