बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को दस बैटरी, घटना में प्रयुक्त एक कार, अवैध असलहा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुनाल उर्फ गोलू पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी ब्रह्मपुत्र एन्कलेव सैक्टर 07 सिदार्थ बिहार योजना जनपद गाजियाबाद, सलमान उर्फ भोलू पुत्र इदरीश निवासी मौ० खसाना डासना गेट गाजियाबाद, सुनील पुत्र चन्द्रपाल निवासी अब्दुल्ला वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, अरुण पुत्र रामपाल निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली तथा राजू पुत्र कन्छिद निवासी सर्वोदय नगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर शनिवार को पांच शातिर चोरो को अनूपशहर रोड स्थित आर.के. ईट भट्टे के पास से चोरी की 10 बैट्री, घटना में प्रयुक्त कार व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद बैट्री 29 जुलाई 2025 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत शिवचरन इन्टर कालिज वाली गली से सरवर बैट्री हाउस से बैट्री चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 704/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा अभियुक्त कुनाल थाना सैक्टर 20 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत मुअसं-279/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत चल रहा था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अन्तर्जनपदीय पांच शातिर चोरों को भेजा जेल, कब्जे से एक कार, दस बैटरी समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES