श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त-2025 को मनाया जायेगा जिसके लिए मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है।इस मुख्य पर्व पर आगामी 06 दिनों तक भी स्थानीय स्तर पर मेले, झांकियां,शोभायात्रा आदि का आयोजन किया जाता है । त्यौहार के दौरान अधिकांशतः मंदिरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं कहीं-कहीं घरों में भी विशेष झांकियां रखी जाती हैं तथा मेलो का आयोजन एवं शोभायात्रा भी निकाली जाती हैं । इसके अतिरिक्त यह त्यौहार जनपदों में पुलिस लाइन, थाना, चौकियों आदि में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । उल्लेखनीय है कि विगत में विभिन्न स्थानों पर हुई कतिपय घटनाओं के कारण स्थानीय स्तर पर उत्पन्न संवेदनशीलता के कारण उक्त त्यौहार के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे कुछ कारणों से विवाद उत्पन्न होने की सम्भावना बनी रहती है, जिस पर अत्यधिक सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता होती है।इस हेतु मेरठ परिक्षेत्र मे व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ परिक्षेत्र मे किये गये पुलिस प्रबन्ध है।
ड्यूटी मे लगाया जाने वाला कुल पुलिस बल- 2685, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदो में 06 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 84 निरीक्षक, 581 उ0नि0, 797 मु0आ0, 780 आरक्षी, 412 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 01 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।शोभायात्रा की संख्या- 93,परिक्षेत्र के जनपद मेरठ मे 14, बुलन्दशहर मे 28, बागपत मे 27 व हापुड़ मे 24 शोभायात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है।
मार्ग मे संवेदनशील स्थानो की संख्या- 35 कार्यक्रम आयोजित होने वाले मंदिरो की संख्या- 292, जनपद मेरठ मे 181, बुलन्दशहर मे 41, बागपत मे 30 व हापुड़ मे 40 मंदिरो मे कार्यक्रम होना जाना प्रस्तावित है।अन्य कार्यक्रम/ भण्डारो की संख्या- 23 , जनपद मेरठ मे 02, बुलन्दशहर मे 16, बागपत मे 02 व हापुड़ मे 03 अन्य कार्यक्रम/ भण्डारे प्रस्तावित हैं।
परिक्षेत्रीय जनपदो मे सक्रिय एन्टी रोमियो स्कवॉड- 83, जनपद मेरठ मे 32 बुलन्दशहर मे 28, बागपत मे 12 व हापुड़ मे 11 स्कवॉड सक्रिय हैं। परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 121,अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 111 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।
पुलिस ने नागरिको से अपील की है कि सभी मिलजुल कर जन्माष्टमी पर्व मनाए।
कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरठ रेंज में कड़े सुरक्षा के प्रबंध
RELATED ARTICLES