बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने के नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को 5,770 रूपए नकद, दो बाइबिल, प्रार्थना पंपलेट, एक बुकलेट, एक कैशबुक, एक बैलेंस शीट, आधारकार्डो की छायाप्रति, धर्म परिवर्तन प्रमाण-पत्र, नौ मोबाइल बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पप्पन पुत्र दयाराम निवासी वीरखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, रवि पुत्र पप्पन निवासी वीरखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, प्रदीप पारछा पुत्र सतीश एस पारछा निवासी चित्सौन थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी विले 3-पार्ले ईस्ट मुम्बई, सुन्दर सिंह पुत्र सलेख निवासी वीरखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, दीपक कुमार पुत्र स्व० सगवा राम निवासी असगरपुर सैक्टर 126 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, कृष्णा बेनीवाल पुत्र वेदप्रकाश निवासी आदर्श कालोनी थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद, राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० राम आसरे निवासी 43ए नासिरपुर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, नीलम पुत्री प्रेमचन्द निवासी 43ए नासिरपुर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद तथा आशू पुत्र मनीराम निवासी वीरखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वे आस पास के जनपदों में घूम फिर कर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते है तथा स्थानीय हिन्दु लोगो को रुपयों का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में सम्मिलित कराते है उनके द्वारा इससे पूर्व भी आस-पास के कई जनपदों में काफी लोगो को रुपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तित कराने की स्वीकारोक्ति की गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-773/25 धारा 299 बीएनएस व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि० पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
धर्म परिवर्तन कराने के नौ आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से दो बाइबिल, प्रार्थना पंपलेट समेत अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES