बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): लखनऊ उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती बोर्ड ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी 11 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर निर्धारित की गई है।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर के अनुसार, उपनिरीक्षक के कुल 4,534 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडरे के पद शामिल हैं। भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति व आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। आनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। आनलाइन आवेदन व आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है, जबकि जमा किए गए शुल्क के समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है। दारोगा भर्ती में केवल इस बार निर्धारित आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को अपवाद स्वरूप तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते दिनों उप्र लोक सेवा नियमावली-1992 के तहत विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों को भरने के लिए सभी वर्गों को अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में अपवाद स्वरूप तीन वर्ष की छूट का निर्णय किया गया था।
दारोगा भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 11 सितंबर तक
RELATED ARTICLES