बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार द्वितीय निवासी एक महिला के पुत्र की दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता महिला ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अमान खान उर्फ विक्की उर्फ विकास मित्तल का उनके पति की दुकान पर आना-जाना रहता था। आरोपी युवक ने उनके पुत्र अभिषेक की दिल्ली के सरकारी अस्पताल में अकाउंट विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसकी एवज में आरोपी ने पांच लाख रुपए की मांग की जिसके बाद महिला व उसका पुत्र आरोपी की बातों में आ गया और उसने अलग-अलग तिथियों में नकद व ऑनलाइन माध्यम से कुल 3.20 लाख रुपए दें दिए। इसके बावजूद ना तो उनके पुत्र की नौकरी लगी और ना ही आरोपी द्वारा रुपए वापस किए गए। पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी पत्नी और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर हड़पे 3.20 लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES