बुलंदशहर, डेस्क / रियाज़ अहमद (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बुलंदशहर के थाना नरसेना के गांव बुगरासी निवासी 23 वर्षीय अर्जुन उर्फ बाबू पुत्र मामचंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर गेंदे के फूल से भरा एक वाहन खराब खड़ा था जिसकी अर्जुन रखवाली कर रहा था। तभी पीछे से आई रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान जाम लग गया जिसे पुलिस ने खुलवाया और शव कब्जे में लिया।
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को अर्जुन वाहन के पास मौजूद था तभी पीछे से आई एक रोडवेज बस के चालक ने अर्जुन को टक्कर मार दी। अर्जुन की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
पिलखुवा: बस की चपेट में आने से बुलंदशहर निवासी की मौत
RELATED ARTICLES