बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): प्रयागराज जिले की पुलिस ने प्रतापपुर रोड पर वन विभाग दफ्तर के सामने से एक इनामी अपराधी आमिर मोहम्मद को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक देसी अवैध तमंचा, 315 बोर के दो जिन्दा कारतूस और 600 रूपए कैश बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आमिर मोहम्मद उर्फ नूर खान निवासी थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार आमिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उसके साथी ग्रामीण क्षेत्रों में घुमंतू बावरिया गिरोह की तरह लूट, चोरी व डकैती की घटनाएं अंजाम देते हैं। वह रात में घर में दाखिल होते हैं और फिर सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हैं। पुलिस के मुताबिक, 17 मार्च 2020 को शंकरगढ़ के सुरबल चंदेल गांव के एक घर में घुसकर लूट की वारदात अंजाम दी गई थी। आधी रात को छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने खुशबू माली व उसकी मां कुसुम देवी को बंधक बनाकर 40 हजार नकद व गहने लूट लिए थे। विवेचना में आमिर का नाम सामने आया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। पांच वर्षों तक वह पुलिस को छकाता रहा। उस पर पहले जिला स्तर पर 25 हजार और फिर रेंज स्तर पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ। शंकरगढ़ पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी पर प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, बुलंदशहर व चित्रकूट जिलों में भी वारदातें की हैं। उस पर कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कौशाम्बी में पांच, चित्रकूट में तीन, प्रयागराज में दो और बुलंदशहर में एक मुकदमा दर्ज है। 14 अगस्त की रात सूचना मिली कि वह प्रतापपुर रोड पर वन विभाग कार्यालय के पास किसी से मिलने आया है। इस पर शंकरगढ़ इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने फोर्स और एसटीएफ टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बुलंदशहर निवासी 50 हजार इनामी को प्रयागराज पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES