बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र में खाद्य एवं रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन डीलर रेखा देवी का कोटा निलंबित कर दिया है। एसडीएम सिकंदराबाद दीपक पाल ने यह सख्त कदम उस समय उठाया जब लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि डीलर पात्र कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन देती हैं और नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता भी करती हैं।
आपूर्ति निरीक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से डीलर का कोटा निलंबित कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि पात्र लाभार्थियों के हक से किसी भी तरह की कटौती या अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राशन डीलर रेखा देवी का कोटा निलंबित, एसडीएम की सख्त कार्रवाई
RELATED ARTICLES