बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में चोरों ने शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे कोतवाली परिसर के बाहर खड़ी बाइक कुछ ही मिनटों में गायब कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मोहल्ला रिसालदारान निवासी इंतजार ने बताया कि वह अपनी बाइक कोतवाली के बाहर खड़ी कर सड़क पार दुकान से सामान लेने गए थे। करीब दस मिनट बाद लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। युवक ने अपनी बाइक को काफी ढूंढा, लेकिन जब उसकी बाइक नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली के बाहर से चोरी हुई बाइक, पुलिस जांच में जुटी
RELATED ARTICLES