बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस ने छिनैती की घटना कार्य करने वाले तीन आरोपी को मंगलवार को एक अभिसूचना के आधार पर मामन रोड स्थित एन.यू.एस. स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनवर पुत्र हाजी चमन निवासी मौ. तरीनान थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर, उवैद उर्फ मुन्नी पुत्र रियासत निवासी मौ. तरीनान थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर व समीर पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अल्लू सराय बुद्ध वाला चौक थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस को पांच मोबाइल फोन, तीन अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों ने 1 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी पुल के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल चीन की घटना कार्य किए थे जिसका संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 779/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। बरामद कर मोबाइलों को अभियुक्त द्वारा अलग-अलग जगह से छिना गया जिनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली पर मुअसं – 780/25 धारा 317(2), 317(5), बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
छिनैती की घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES