बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना नगर में चोरों ने एक पैथोलॉजी लैब को मंगलवार की देर रात अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोरों ने लैब का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दें कि लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा बुगरासी मार्ग स्थित नेताजी मार्केट में पैथोलॉजी लैब चलाता है। मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने लैब का ताला तोड़कर अंदर रखा कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य सामान चोरी कर लिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
चोरों ने पैथोलॉजी लैब को बनाया निशाना, लैपटॉप-प्रिंटर समेत अन्य सामान किया चोरी
RELATED ARTICLES