बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को शहर में बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। नगरीय खंड के अधिकारियों के नेतृत्व में देवीपुरा प्रथम, महिला थाना क्षेत्र, विश्राम वाली गली समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान टीम ने 22 उपभोक्ताओं के घरों में 32 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। इनमें सलीमुद्दीन, फरीदा, सुभाष, नीलम गोस्वामी, किरन, दानिश, इमामुद्दीन समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। ऊर्जा निगम ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 23.17 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और अभियान लगातार जारी रहेगा।
बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 22 लोगों पर 23 लाख से ज्यादा का जुर्माना
RELATED ARTICLES