बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव जवासा में मंगलवार की रात ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगा रहा एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया जिससे कारण व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, कालीचरण रोज की तरह मंगलवार की रात में अपनी ई-रिक्शा की बैटरी को चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार जोड़ते समय करंट रिक्शे में उतर आया और वह बुरी तरह झुलस गए। परिजन उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कालीचरण की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दया ने कहा कि पति ही परिवार की एकमात्र कमाई का सहारा थे। उनकी असमय मौत से अब घर पर गहरा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान करंट से चालक की मौत
RELATED ARTICLES