बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा पुलिस ने 50,000 रुपए की लूट का सफल अनावरण करते हुए खुलासा किया है कि यह लूट फर्जी थी। पीड़ित ने ही लूट की फर्जी साजिश रची। दो लाख का कर्ज चुकाने के लिए पीड़ित ने लूट का ढोंग रचा।
आपको बता दें कि 19 अगस्त को खुर्जा कोतवाली पुलिस को पंकज कुमार ने सूचना दी कि बाइक सवार चार बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया कि दो लाख रुपए कर्ज चुकाने के लिए पंकज ने ही फर्जी लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 38 हजार 500 रुपए व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
50 हजार की लूट निकली फर्जी, कर्ज चुकाने के लिए रचा था ढोंग
RELATED ARTICLES