उत्तराखंड की रेव पार्टी में नौ युवतियों समेत 37 पकड़े, टारगेट पूरा करने वाले हापुड़, बुलंदशहर के कारोबारी भी शामिल
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): ऋषिकेश के थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने हाल ही में लक्ष्मण झूला पुलिस क्षेत्र के गंगा भोगपुर स्थित एक रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का खुलासा किया है। इस दौरान टीम ने नौ महिलाओं समेत 28 लोगों को डांस करते पकड़ा था। बताया जाता है कि चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी ने इस पार्टी का आयोजन किया था जो हापुड़, बुलंदशहर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उर्वरक से जुड़ा व्यापार करती है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों में हापुड़ के साथ-साथ बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर व मेरठ के आरोपी भी शामिल है।
दरअसल उर्वरक की बिक्री के मामले में चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी के मेरठ के मैनेजर द्वारा 4 करोड़ का टारगेट हासिल किया गया था। इसके बदले दुकानदारों, डिस्ट्रीब्यूटर्स को लुभाकर कंपनी की उर्वरक बेचकर चार करोड़ के टारगेट को हासिल करने के मामले में उन्हें पार्टी का न्योता दिया गया। हापुड़ के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के डिस्ट्रीब्यूटर वहां पहुंचे। दावत उड़ाने के दौरान सभी के माथे पर तब बल पड़ गए, पसीने से गीले हो गए जब पुलिस ने छापा मारा। यह रेव पार्टी ईवाना रिसोर्ट में चल रही थी जहां 9 महिलाएं और 28 लोग इन महिलाओं के साथ डांस करते हुए मिले। टीम ने पुलिस एक्ट में सभी का चालान कर दिया जबकि रिजॉर्ट मालिक प्रशांत कुमार निवासी गंगा भोगपुर, यमकेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि इस रेव पार्टी का आयोजक मनोज कुमार निवासी मवाना मेरठ है जो की चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एरिया मैनेजर है।