बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े स्कूटी सवार एक व्यापारी नेता को बीच सड़क पर रोककर बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यापारी नेता को ओवरटेक करने के बाद दो युवक उनकी स्कूटी रोकते हैं। इसके बाद दोनों दबंग लात-घूंसों से जमकर पीटते है। इसके बाद दबंगों ने चप्पल निकली और व्यपारी नेता को पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने बीच-बचाव कर दबंगों के चुंगल से छुड़ाया। व्यापारी नेता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्यापारी नेता को बीच सड़क पर रोक दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद
RELATED ARTICLES