बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊंचागांव क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में बुधवार देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर में बंधे एक बछड़े पर हमला बोल दिया। कुत्तों के लगातार काटने और नोचने से बछड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गांव निवासी अनिल पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी उन्होंने अपने पशुओं को घेर में बांध रखा था। इसी दौरान आधी रात को अचानक कुत्तों का झुंड अंदर घुस आया और बंधे बछड़े पर टूट पड़ा। कुत्तों ने बछड़े को कई जगह से बुरी तरह काट खाया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद कुछ ही देर में बछड़े की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते गांव में घूमते रहते हैं, लेकिन अब जानवरों और बच्चों की सुरक्षा आए दिन काट लेते है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।
कुत्तों के हमले में बछड़े की मौत
RELATED ARTICLES