Friday, August 29, 2025
HomeFeaturedSIKANDERABAD NEWS || सिकन्द्राबाद खबरट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार

ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गुरुवार की देर रात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, 21 किलो तांबे का तार, एक ट्यूबवेल की मोटर का कवर मय तांबे का तार, 3500 रुपए नकद, तीन अवैध चाकू तथा चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान चाँद मौहम्मद पुत्र वली मौहम्मद निवासी मौ. रिसालदारान कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, सईद उर्फ कमल पुत्र हबीब निवासी मौ. सराय झाझन कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहरा हाल पता- धर्मडा अड्‌डा, नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर व रिजवान पुत्र जुम्मा निवासी धर्मडा अड्डा नई बस्ती बस स्टैण्ड के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गुरुवार की देर रात एक अभिसूचना के आधार पर सिकन्द्राबाद-चोला रोड पर बन्द पड़ी फैक्ट्री से ट्यूबवैलो से मोटर तार चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सईद व चांद ने पूछताछ पर बताया कि वे दिन मे घूमकर ट्यूबवैल रेकी करते थे तथा रात मे जाकर नलकूप की मोटर खोलकर उसके अन्दर से तांबा निकाल लेते थे तथा आरोपी रिजवान कवाडी को बेच देते थे। आरोपियों ने थाना गुलावठी, थाना अगौता, थाना बीबीनगर, थाना सिकन्द्राबाद व एनसीआर क्षेत्र के जनपदो मेरठ, हापुड आदि में करीब 100 से अधिक नलकूप की मोटर चोरी की घटनाए कारित करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। रिजवान कबाडी ने पूछताछ में बताया कि पिछले करीब 08 महीने में उसने लगभग 300 किलो तांबे की तार सईद व चाँद से खरीदा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसे- 806/25 धारा 4/25 शख अधि० पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments