बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में गांधी चौक स्थित श्री गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर एक अज्ञात युवक ग्राहक बनकर आया और दुकानदार से बेटी के लिए सोने के झाले व बालियां दिखाने की बात कही। जैसे ही दुकानदार ने गहने दिखाने शुरू किए, मौका पाकर शातिर युवक एक जोड़ी सोने के कुंडल और तीन जोड़ी सोने की बालियां उठाकर मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ राम करन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस उसकी पहचान और तलाश में जुट गई है।
गांधी चौक पर ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
RELATED ARTICLES