बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र के पैंठ चौराहे पर शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। नरौरा की ओर से करेले से भरी तेज रफ्तार पिकअप मैक्स डिबाई कस्बे की ओर आ रही थी। इसी दौरान चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई जययात्रा। हादसे में मौके पर मौजूद पीआरडी जवान 55 वर्षीय नौरंगी लाल पुत्र बलवीर सिंह निवासी भोपतपुर थाना अनूपशहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गवेन्द्र पुत्र बलवन्त सिंह ग्राम तलवार डिबाई, राजेश पुत्र नरेश उदयपुर कलां और भुवनेश कुमार डिबाई निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए जययात्रा। राहगीरों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी डिबाई पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ डिबाई शोभित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया जययात्रा। मृतक पीआरडी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बुलंदशहर में भीषण हादसा: अनियंत्रित पिकअप ने 4 लोगों को कुचला, ड्यूटी पर तैनात PRD जवान की मौत
RELATED ARTICLES